एडीपीसी साइबर अपराध विभाग ने बरामद किये 2.5 करोड़
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) ने आम लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए कई कदम उठाये है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर साइबर अपराध की शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मालूम हो कि ढाई करोड़
रुपये से ज्यादा की राशि बरामदगी हो चुकी है। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. कुलदीप एसएस ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट की आधिकारिक वेबसाइट पर साइबर अपराध को रोकने के लिए पोर्टल है। इसके साथ ही पुलिस साइबर फ्रॉड को पकड़ने के लिए एआई और चैटजीपीटी की मदद लेगी। इस पोर्टल के माध्यम से लोग घरों से ही अपनी शिकायतें पुलिस को दे सकते हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस जीपीटी के जरिए साइबर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस अधिकारी इन अपराधों से संबंधित शिकायतकर्ताओं को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेंगे। साइबर अपराधों की जांच के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। जनवरी के अंत में पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण का एक और दौर आयोजित किया गया है। प्रत्येक थाने में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह प्रशिक्षण इसलिए है ताकि पुलिस अधिकारी साइबर धोखाधड़ी से लड़ सकें। मालूम हो कि 2023 एडीपीसी क्षेत्र में शिकायतों के आधार पर 2,58,34,053 रूपये बरामद किये गये थे। जिसमें से जनवरी 2023 में कुल 6 लाख 53 हजार रुपये बरामद हुई। वहीं, जनवरी 2022 में सिर्फ 2 लाख 32 हजार 438 रुपये बरामद हुए थे। रानीगंज थाना पुलिस 21 लाख 35 हजार 769 रूपये और कुल्टी थाने की पुलिस 15 लाख 8 हजार 315 रूपये बरामद करने में सफल रही। इसके अलावा, पुलिस कमिश्नरेट ने 17 पुलिस स्टेशनों में साइबर अपराध की शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है। जहां लोग आसानी से साइबर अपराध की शिकायत कर सकते हैं। डीसीपी (सेंट्रल) ने आश्वासन दिया कि यह साइबर अपराध को कम करने को लेकर सभी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए लोगों को किसी भी उत्पीड़न का सामना न करना पड़े।