गुरु गोविंद सिंह की जयंती में कोई अड़चन डालने की कोशिश करेगा तो लिया जाएगा कानून का सहारा – सुरेंद्र सिंह अत्तू
बर्नपुर । 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती गुरुपर्व मनाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार बर्नपुर में सुरेंद्र सिंह अत्तू ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। उससे पहले 15 और 16 तारीख को भी बर्नपुर गुरुद्वारा में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 15 जनवरी को बर्नपुर गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन होगा। 16 तारीख को लंगर का आयोजन होगा। 17 तारीख को भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे । इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने अमृतसर से भी सिख धर्म के ज्ञानी व्यक्ति आएंगे । गुरु गोविंद सिंह जी के गुरुपर्व के दिन कीर्तन सहित तमाम धार्मिक अनुष्ठान होंगे। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बर्नपुर गुरुद्वारा में ही यह सभी कार्यक्रम होंगे । लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से बर्नपुर गुरुद्वारा के कार्यालय पर कब्जा कर लिया है जिससे इस आयोजन में अड़चन आने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पटना में गुरु गोविंद सिंह जी का गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन बर्नपुर में कुछ लोग इसमें अड़चन डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध कर रहे हैं ताकि गुरु गोविंद सिंह जी का गुरुपर्व पूरे सम्मान के साथ मनाया जा सके । उनका कहना था कि वह प्रशासन का दरवाजा खटखटाएंगे और अनुरोध करेंगे ताकि इस आयोजन में कोई खलल न पड़े। उन्होंने कहा कि अगर वह लोग इस आयोजन में खलल डालते हैं तो वह कानून का सहारा लेंगे।