भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में हुआ लिट्टी चोखा कार्यक्रम एवं लोकसभा चुनाव पर हुई चर्चा
आसनसोल । भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में बुधवार की शाम लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, सांसद लॉकेट चटर्जी, जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार, सांसद सौमित्र खां, विधायक डॉ. अजय पोद्दार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सभी ने सर्दी की शाम लिट्टी चोखा का आनंद उठाया और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी बातचीत भी की। इस मौके पर मंगल पांडेय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था और यह बड़ी खुशी की बात है कि भारतवासियों के 500 सालों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने वाला है। इससे भारत का जो पुराना इतिहास है उसे फिर से जगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस चीज से डरे हुए हैं। उनको यह पसंद नहीं आ रहा है कि भारत एक बार फिर से अपने पुराने इतिहास की तरफ लौट रहा है। एक ऐसा इतिहास जिसने भारत का पूरे विश्व पटल पर उत्कृष्ट स्थान दिलवाया था। यही वजह है कि वह अब राम मंदिर निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं।
लेकिन देश की जनता सब देख रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से एक मजबूत राष्ट्रवादी सरकार का गठन होगा।