भारत बंद के समर्थन में रानीगंज में पथावरोध
रानीगंज । केंद्र सरकार के तीन किसान बिल के खिलाफ बीते करीब एक साल से संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन किया जा रहा है। अपने आंदोलन को एक अखिल भारतीय स्वरुप प्रदान करने के लिए सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक दिन के भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल किसान को आर्डिनेशन कमिटि के आह्वायक तेजिंदर सिंह बल ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन किसान विरोधी कानून के खिलाफ और न्युनतम समर्थन मूल्य देने की मांग पर पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से एक दिन के भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके समर्थन में मंगलपुर रानीगंज रोड पर पथावरोध कर केंद्र सरकार को संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों को मानने की अपील की गयी। उन्होंने किसानों के फसल के न्युनतम समर्थन मुल्य को लेकर एक कानुन बनाने कि मांग की इसके साथ ही उन्होंने तीन किसान बिलों को रद्द करने की मांग की। उन्होंने पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमिटि की तरफ से इस भारत बंद का समर्थन किया।