राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अंडाल। अंडाल के चित्तरंजन इंस्टिट्यूट में स्वामी विवकानन्द एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर सें राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, 70 लोगों मे कंबल, 50 बच्चों को बैग और 50 बच्चों मे पुस्तक का वितरण किया गया। इस संस्था के द्वारा सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को फ्री ऑफ कॉस्ट किताबें भी बांटी जाती है और सरकारी नोकरी की तैयारी भी कराई जाती है। इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, सीएसआर(डी.वी.सी) प्रबंधक समीम अहमद, रानीगंज ब्लॉक प्रेसिडेंट रूपेश यादव, स्वामी विवकानंद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज प्रसाद, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, सचिव मनमोहन मुख्य रूप से उपस्थित थे।