कोयला तस्करी मामले की जांच में सीबीआई ने लाला के चार साथियों को किया गिरफ्तार
कोलकाता । बंगाल में कोयला तस्करी को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई ने पिछले कुछ समय से प्रदेश में अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ा दिया है। प्रदेश के कई स्थानों पर इन एजेंसियों द्वारा दबिश दी गई है जिसमे कोयला तस्करी को लेकर कई अहम सुराग मिलें हैं । इन्हीं सुरागों पर कार्रवाई करते हुए अनूप माजी उर्फ लाला के चार साथियों को गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता, बांकु़ड़ा और रानीगंज से गिरफ्तार यह चार व्यक्ति नारायण, जयदेव , नीरद और गुरुपद हैं । यह चारों आसनसोल, रानीगंज, बांकुरा में लाला के बिजनेस पार्टनर है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है। सीबीआई को उम्मीद है कि इन गिरफ्तारीओं से 1,352 करोड़ रुपये के कोयला तस्करी मामले की जांच में काफी मदद मिलेगी। वहीं इसी मामले में कोयला घोटाले में अभिषेक और रुजीरा बनर्जी के मामले की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में स्थगित कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जेनरल व्यस्त थे। सोमवार के बजाय मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होने की संभावना है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में अभिषेक बैनर्जी को दिल्ली बुलाया गया था। विदित हो कि उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी को भी ईडी ने इसस पहले दिल्ली बुलाया था। अभिषेक-रुजिरा दोनों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के दिल्ली समन को खारिज करने की मांग की थी जिसकी सुनवाई सोमवार को होनी थी। अभिषेक और रुजीरा के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके मुवक्किलों से कोलकाता में या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ की जा सकती है।