ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल के सीएमएस को किया सम्मानित
आसनसोल ।ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन आसनसोल मंडल पूर्व रेलवे की ओर से आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बीणा मार्डी को फूल का गुलदस्ता एवं नववर्ष पर बाबासाहेब आंबेडकर का कलेंडर देकर सम्मानित किया गया। बीणा मार्डी आसनसोल मंडल रेलवे अस्पताल का कार्यभार एवं पद ग्रहण की। इस दौरान आंल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार आर्य, मंडल सचिव प्रेम चंद मुर्मू, मंडल संगठन सचिव कुंज बिहारी राम, बिनोद कुमार एवं वरुण शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।