स्वच्छता अभियान के तहत गोधूली काली मंदिर की हुई सफाई
आसनसोल । अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के मंदिरों में सफाई का आह्वान किया है। 12 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी ने खुद मंदिर प्रांगण में सफाई कर इसकी शुरुआत की। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर आसनसोल के गोधूली मोड़ स्थित काली मंदिर में आसनसोल के पूर्व मेयर सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य काली मंदिर में साफ सफाई की। मौके पर उनके साथ पार्षद गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, राहुल पासवान, रामबाबू सिंह, नीरज ठाकुर सहित मंदिर कमेटी सदस्य एवं स्थानीय महिलाएं सफाई अभियान में बढ़ चढ़ के हिस्सा ली। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि 22 जनवरी को पूरे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है। जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उससे पहले नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी मंदिरों की साफ-सफाई का आह्वान किया गया है।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में मंदिरों की साफ सफाई चल रही है। उसी क्रम में आसनसोल में भाजपा की और से मंदिरों की सफाई चल रही है। उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।