भवानीपुर का चुनाव तय करेगी देश की दिशा- विष्णुदेव नोनिया
अंडाल । 30 तारीख को पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इनमें भवानीपुर सीट शुरू से ही खास चर्चा में है क्योंकि यहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीएमसी की प्रत्याशी हैं। इसे लेकर पूरे राज्य के तृणमूल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। सभी ममता बनर्जी की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहें हैं। इसी मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला परिषद सदस्य विष्णु देव नोनिया उर्फ निराला ने एक संवाददाता सम्मेलन किया। यहां उन्होंने भवानीपुर के उपचुनाव को देश की संप्रुभता और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भवानीपुर के चुनाव की तरफ पूरे बंगाल के लोग ही नहीं समुचा देश यहां तक कि पूरा विश्व टकटकी लगाए है। विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि युं तो टीएमसी सिर्फ भवानीपुर ही नहीं अन्य दो सीटों पर भी आसानी से जीत हासिल कर लेगी। लेकिन यहां मसला जीत हार का नहीं है। ऐसा नहीं है कि इन चुनावों पर टीएमसी या राज्य सरकार का अस्तित्व निर्भरशील है। टीएमसी और राज्य सरकार दोनों ही काफी मजबूत हैं। लेकिन भवानीपुर का चुनाव देश को रास्ता दिखाएगा। ठीक जैसे पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव ने देश को रास्ता दिखाया था। वैसे ही एकबार फिर से बंगाल की धरती पर होने वाला यह चुनाव देश का मार्गदर्शन करेगा। यह चुनाव महज आंकड़ो को बढ़ाने के लिए नहीं है। यह चुनाव देश के हर उस महापुरुष के सपने को संजोने और उसको नया आयाम देने का अवसर है जो इन महापुरुषों ने भारतवर्ष को लेकर देखा था। यह चुनाव ईकबाल के उस कथन को चरितार्थ करने का अवसर है जहां उन्होंने कहा था कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तां हमारा । भवानीपुर का चुनाव डॉ ईकबाल के उस वतन को सहेज कर रखने का एक अवसर है जिसे आज केंद्र सरकार कलंकित कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भवानीपुर के चुनाव से यह साफ हो जाएगा कि आने वाले समय में पूरे देश में अगर कोई एक इंसान सभी धर्मों वर्गों जाति समुदायों को नेतृत्व प्रदान कर सकती है तो वह ममता बैनर्जी हैं। इसके साथ ही उन्होंने भवानीपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को लेकर कहा कि वह उनका एक महिला के तौर पर और उच्च न्यायालय की अधिवक्ता के तौर पर सम्मान करते है।