वर्तमान में नेता शब्द सम्मान का नहीं अपमान, गाली का शब्द बन गया है – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी मंगलवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर धादका रोड इलाके में आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। मौके पर भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संदर्भ में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अगर नेताजी यह शब्द किसी एक इंसान पर सबसे उपयुक्त बैठता है तो वह सुभाष चंद्र बोस है। उन्होंने कहा कि आज के समय राशन चोर, बच्चों के मिड डे मील की चोरी करने वाले लोग, महिलाओं को पौष्टिक आहार पहुंचने की योजनाओं में चोरी करने वाले लोगों सहित अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को भी नेता कहा जाता है। यही वजह है कि आज नेता शब्द सम्मान का नहीं अपमान का गाली का शब्द बन गया है। आने वाली पीढ़ी के मन में अगर नेता के प्रति सम्मान को फिर से वापस लौटना है तो हमें विचार करना होगा और नेताओं को अपने आचरण में परिवर्तन लाना होगा और यह काम एकमात्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्शों का अनुसरण करने पर ही संभव है।