शीश महल पैलेस ऑफ मिरर्स का शुभारंभ
आसनसोल । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर मंगलवार आसनसोल के मोहीशीला कॉलोनी इलाके में आसनसोल के मोम के मूर्तिकार सुशांत राय के म्यूजियम के नए चरण का उद्घाटन किया गया। राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर इस नए म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस म्यूजियम का नाम शीश महल पैलेस ऑफ मिरर्स रखा गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री मलय घटक के अलावा निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल के विशिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी सचिन राय, 20 नंबर वार्ड के पार्षद अर्जुन माजी, स्थानीय टीएमसी नेता विश्व रंजन बसु तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। मंत्री मलय घटक ने इस म्यूजियम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले सुशांत राय द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया। उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उत्तरीय ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सुशांत राय ने अपने म्यूजियम में उनका स्वागत किया। म्यूजियम को देखकर मलय घटक ने सुशांत राय की तारीफ की और कहा कि जिस कलाकारी के साथ सुशांत राय ने इन मूर्तियों को जीवंत रूप प्रदान किया है। वह काबिले तारीफ है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर सुशांत राय द्वारा निर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की एक मोम की प्रतिमा और स्व. लता मंगेशकर के मोम की प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर इस म्यूजियम का उद्घाटन करने के लिए उनका निमंत्रण स्वीकार करने पर मंत्री मलय घटक को सुशांत राय ने धन्यवाद दिया और कहा कि उन जैसे लोगों की हौसला अफजाई की वजह से ही वह अपना कार्य कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह देश-विदेश के और भी कई विभूतियों की मूर्तियां बनाने के इच्छुक हैं। सचिन राय ने कहा की आसनसोल जैसे शहर में सुशांत राय ने अपनी लगन से जिस तरह से इस म्यूजियम को बनाया है। वह देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि इस म्यूजियम में जो मूर्तियां रखी गई है। उनकी कलाकारी विश्व के किसी भी कलाकार को पीछे छोड़ देगी। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि सुशांत राय इसी तरह से अपने काम को और आगे बढ़ाएं और आसनसोल का नाम रौशन करें।