आसनसोल के पोलो मैदान में जपानी कंपनी इसुजु चार पहिया का लगाया गया प्रदर्शनी
आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान में गुरुवार जयश्री इसुजु नामक कंपनी की ओर से उनके गाड़ियों की एक प्रदर्शनी लगाई गई। इस संदर्भ में कंपनी के अधिकारी अभिज्ञान राय ने बताया कि यह एक जपानी कंपनी है, जिसका कार्यालय दुर्गापुर में बास्कोपा टोल प्लाजा के पास खोला गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की गाड़ियों का प्रचार करने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई है। ताकि लोग आए और गाड़ियों को देखें। उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ियों के तीन-चार मॉडल मार्केट में निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि आसनसोल के जुबली पेट्रोल पंप के टिकट के कार्यालय खोला गया है और दुर्गापुर में बास्कोपा टोल प्लाजा के पास भी उनका एक कार्यालय है।
कोई भी व्यक्ति इन दोनों कार्यालय में से कहीं पर भी संपर्क करके कंपनी की गाड़ियों के बारे में और विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकता है। मौके पर मुख्य अतिथि एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।