राष्ट्रीय मीडिया संवाद में शामिल होंगे बिकास कुमार शर्मा
आसनसोल । इटारसी (मध्य प्रदेश) में आगामी 26 जनवरी से त्रि दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संवाद आयोजित होगा। इसमें स्थानीय अखबार के संपादकीय प्रभारी बिकास कुमार शर्मा भी शामिल हो रहे हैं। गैर सरकारी संगठन विकास संवाद की पहल पर आयोजित संवाद का यह 17वां वर्ष है। इसका विषय संविधान समाज और हम’ निर्धारित किया गया है। संवाद में देश भर से बुलाए गए करीब दो सौ प्रतिभागी पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शोद्यार्थी एवं एकेडमिशियन भाग लेंगे और विषय के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा करेंगे। पहले सत्र में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि श्री शर्मा माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के पूर्व छात्र रहे हैं तथा आईसीएफजे (अमेरिका) एवं सीएसई (नई दिल्ली) के फैलो भी रहे हैं।