ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन
कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से जनवरी माह, 2024 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में बुधवार को मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से पांच अधिकारी तथा दस कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में नीलमनी मुख्य प्रबंधक (उत्खनन), प्रभात कुमार सक्सेना मुख्य प्रबंधक (सर्वेक्षण), वीनेश कुमार बजाज मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण), पार्थ सिन्हा चौधरी वरिष्ठ प्रबंधक (खनन), दीप्तिमान चक्रवर्ती प्रबंधक (सर्वेक्षण) एवं कर्मचारियों में सुभाष भट्टाचार्जी लागत लेखापाल, श्यामनंदन प्रसाद कार्यालय अधीक्षक, सुभाष चन्द्र बल कार्यालय अधीक्षक, शोभना आचार्या सिस्टर-इन-चार्ज, परेश मुखर्जी वरिष्ठ लिपिक, शंकर बाउरी दूरभाष परिचारक, मंजूर खान ड्रेसर, राजेन्द्र राउत पीउन, सदाशिव सिंह ड्राइवर तथा परेश मुखी बढ़ई शामिल हैं। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने कंपनी में अपने द्वारा दिये गए योगदान व अपने कार्यकाल के अनुभव को सभी उपस्थितगण के साथ साझा किया एवं कंपनी को धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम एवं निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं की गरिमामयी उपस्थिती रही एवं उन्होंने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी में दिये गए योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।