मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आसनसोल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ‘ऑन डेट’ भुगतान कार्यक्रम संपन्न
आसनसोल । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल के नये सभाकक्ष में बुधवार को जनवरी 2024 के लिए ऑन-डेट भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आशीष भारद्वाज, अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल मंडल ने कुल 96 सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों/ मृत रेलवे कर्मचारियों के विधवाओं को निपटान बकाया, पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), निपटान विवरण और उम्मीद कार्ड [सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना (आरईएलएचएस) कार्ड के बजाय] सौंपा। इस कार्यक्रम में बबल यादव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/आसनसोल, डॉ.रजनी सिन्हा/मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।