जितेंद्र तिवारी ने नेतृत्व में शुरू हुआ सफाई अभियान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार गोधूली मोड़ के पास स्थित ईस्टर्न रेलवे स्कूल के सामने सफाई अभियान चलाया गया। इस संदर्भ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बीते दिनों एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी थी कि आसनसोल देश के सबसे गंदे 10 शहरों में शामिल है। उन्होंने कहा कि आसनसोल के नागरिक होने के नाते यह उनके लिए बहुत शर्म की बात है। लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों को इसे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में ग्रीन वॉलिंटियर्स नामक एक स्वेच्छा सेवी दल बनाया है। यह टीम आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों के साफ सफाई करेगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक की परीक्षा शुरू होने वाली है। लेकिन विभिन्न स्कूलों के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे यहां परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसी को देखते हुए गुरुवार ग्रीन वॉलिंटियर्स द्वारा शिल्पांचल के विभिन्न स्कूलों के सामने साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर माध्यमिक परीक्षार्थियों को शुभकामना दे रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर शुभकामना देने से नहीं होगा। जिन स्कूलों में विद्यार्थी परीक्षा देने आएंगे। उन स्कूलों के सामने साफ सफाई का इंतजाम करना होगा। लेकिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारीयों को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके मेयर के रूप में कार्यकाल के दौरान क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल नामक एक योजना की शुरुआत की गई थी। लेकिन यह योजना उन्होंने शुरू की थी। इसलिए वर्तमान बोर्ड द्वारा उस योजना को निरस्त कर दिया है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि उनका विरोध करते-करते आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी आसनसोल की जनता को परेशानी में डाल रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि आसनसोल के टीएमसी नेताओं ने कोलकाता के सामने घुटने टेक दिए हैं। कोलकाता में चंहुमुखी विकास हो रहा है। लेकिन आसनसोल धीरे-धीरे पिछड़ता जा रहा है। आज आसनसोल का एक भी ऐसा वार्ड नहीं है, जहां पर साफ सफाई बरती जा रही है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यही वजह है कि आज ग्रीन वॉलिंटियर्स के माध्यम से शहर के विभिन्न स्कूलों के सामने साफ सफाई की जा रही है। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।