छोटे-छोटे लिटिल मैगजीन एक बेहतर समाज गठन में सहयोग करते – अमरनाथ चटर्जी
आसनसोल । शिल्प साहित्य मंच की ओर से शनिवार राहा लेन स्थित म्यूनिसिपल मैदान में दो दिवसीय लिटल मैगजीन मेला का आयोजन किया गया। इस मेला का संयुक्त रूप से दीप जलाकर उपमेयर अविजित घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, प्रो.पी.के.डे सरकार ने उद्घाटन किया। इस मंच पर ब्रेल अकादमी के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने संगीत प्रस्तुत किया। इस मंच के माध्यम से दिव्यांग छात्र छात्राओं को कुछ राशि प्रदान की गई। यह धनराशि अमरनाथ चटर्जी के हाथ से प्रदान किया गया। मौके पर प्रख्यात नर्तक सुबीर दास को विशेष रूप से सन्मानित किया गया। अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी ने उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियां को निभाने की जरूरत तो है। लेकिन इसके साथ ही समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हमें शिक्षा और संस्कृति पर भी जोर देना होगा। यह छोटे-छोटे लिटिल मैगजीन हमें एक बेहतर समाज गठन में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे आसपास कुछ गलत हो रहा है तो उसको इंसान होने के नाते हमें प्रशासन के सामने लाने की आवश्यकता है। इसमें लिटिल मैगजीन की अहम भूमिका रहती है।