जरूरतमंदों की सेवा करना ही भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उनकी एकमात्र प्राथमिकता है – कृष्णेन्दु मुखर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड अंतर्गत दिलदारनगर के ऊपर पड़ा छोटा शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी के सक्रिय सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा नेता मदन मोहन चौबे, आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, सविता चौबे, प्रदीप सिंह सहित इस वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर कृष्णेंदू मुखर्जी मैं कहा कि पिछली बार जब वह चुनाव में खड़े हुए थे तो इस वार्ड की जनता का उन्हें पूरा आशीर्वाद मिला था। जब भी यहां की जनता उन्हें आवाज लगती है। वह जरूरी यहां चले आते हैं और आज भी यहां पर वह आए हैं। उन्होंने कहा कि आज कंबल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उन्हें बड़ी खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ चुनाव या राजनीतिक फायदे के लिए लोगों के साथ नहीं रहती वह पूरे साल लोगों के सुख-दुख में उनकी भागीदार बनती है। इस साल ठंड काफी ज्यादा पड़ी है।
इसे देखते हुए जब मंदिर कमेटी की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम के बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उनकी एकमात्र प्राथमिकता है। यही वजह है कि आज वह यहां आए हैं और यहां आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपने लोगों के बीच वापस आ गए हैं। मौके पर 400 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।