सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता का शीर्षक तुम, मैं और सेल
बर्नपुर । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 2 जनवरी को सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता-2024 शुरू की। इसमें सेल कर्मचारी, उनके परिजन के साथ आम लोग भी भाग ले सकते हैं। थीम तुम, मैं और सेल है। इसका उद्देश्य सभी आयु के लोगों की कल्पनाओं, लेखन कौशल को बढ़ावा देना, सेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना तथा सेल के उत्पादों और विकास में उनके योगदान के बारे में जागरूक करना है। कहानियों का मूल्यांकन निर्णायकों की जूरी करेगी। शब्द सीमा 800 है। इससे अधिक शब्द होने पर 10 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे। कहानी मूल और अप्रकाशित होनी चाहिए। रोचक तरीके से थीम को कहानी के रूप में सामने लाना होगा। हिंदी और अग्रेजी दोनों श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, प्रकाशन के अवसर और प्रमाणपत्र मिलेंगे। विजेता कहानियों को सेल की गृह-पत्रिका सेलन्यूज़ में प्रकाशित किया जायेगा। कहानी 15 फरवरी तक सेलस्टोरी 2024@ जीमेल.कॉम पर भेंजनी होंगी। पासपोर्ट साइज फोटो अलग से संलग्न करना आवश्यक है। आवश्यक दिशा-निर्देश, नियम, मापदंड एवं अन्य संबंधित जानकारी सेल वेबसाइट सेल. को.इन पर उपलब्ध हैं। विजेताओं की घोषणा सेल की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक, ट्विटर एवं निगमित कार्यालय के इंटरनेट पोर्टल पर की जाएगी।