निगम की तरफ से बारिश की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे हैं सारे इंतजाम
आसनसोल । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न चाप के कारण राज्य सहित आसनसोल में हो रही लगातार बारिश का असर को देखते हुए आसपास नगर निगम ने पहले से ही सारी तैयारियां करके रखी थी। बुधवार की शाम को निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बारिश से निपटने के लिए क्या क्या कार्य किए गए हैं उसकी जानकारी दी गई। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आसनसोल नगर निगम के तीन वार्डों मे जल जमाव की स्थिति बन गई । इसकी जानकारी मिलते ही
निगम के अधिकारी हरकत में आए और पंप के सहारे दिलदार नगर सातग्राम और बेनाली से पानी निकालने का काम शुरू किया गया । निगम की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया गया है कि किसी भी आपात्कालीन स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पंप हैं। वहीं पूरे निगम क्षेत्र में 36 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी को भी
इन राहत शिविरों में ले जाने की जरूरत नही पड़ी। वहीं पिछले तीन घंटों में तीन पेड़ो की गिरने की सूचना मिली। जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम के साथ मिलकर निगम की तरफ से स्थिति से निपटने के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।