बाजार इलाके में हाई मास्ट लाइट का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड अंतर्गत बाजार इलाके में रविवार मेयर विधान उपाध्याय, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी द्वारा एक हाई मास्ट लाइट का उदघाटन किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि यह बाजार इलाका है यहां पर रात के समय भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। इस वजह से लोगों की मांग थी कि यहां पर एक हाई मास्ट लाइट का प्रबंध किया जाए। इस लाइट का उदघाटन किया गया। उन्होंने कहा कि इसे बाजार इलाके के लोगों को और बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोगों और बच्चों को सुविधा होगी। इस मौके पर 44 नंबर वार्ड टीएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, अनरुल हक, मो. इम्तियाज, डिल्लू भगत, मो. रोमी, राजू गुप्ता सहित समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।