100 जरुरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड इलाके में महावीर क्लब परिसर में भारत सेवाश्रम संघ अनुमोदित आसनसोल हिंदू मिलन मंदिर बस्तीन बाजार द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। मौके पर 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, संस्था के अध्यक्ष एमएन राय सचिव दिलीप साहा, समाजसेवी सह व्यवसायी सौमित्र घांटी सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि संस्था द्वारा जिस तरह से हमेशा जरूरतमंदों की सेवा की जाती है वह सराहनीय है और सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करते हुए मानव सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएन घांटी एक व्यवसायी संस्थान है जहां सभी प्रकार के कपड़े मिलते है। यह संस्थान व्यवसाय के साथ सामाजिक कार्य में आगे रहता है। रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर, कैंसर पीड़ित मरीज, जरूरतमंद विद्यार्थियो को आर्थिक मदद करता है। खेल कूद करने वाले बच्चों को खेल की सामग्री मुफ्त में देता है। वहीं एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है और यह संस्था बार-बार इसे प्रमाणित करती है।