लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई सर्वदलीय बैठक
आसनसोल । लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी कार्यालय में जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में इस क्षेत्र के सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया। मौके पर यह फैसला हुआ कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में अब बुथों की संख्या 1860 से बढ़कर 1864 होगी। राष्ट्रीय चुनाव आयोग के नियम अनुसार अगर किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या 15 सौ से ज्यादा होती है तो नई बुथ का गठन करना पड़ता है। इसी नियम के अनुसार आसनसोल दक्षिण, जमुरिया में एक-एक तथा कुल्टी में दो नए बुथ का गठन किया गया है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में जो काउंटिंग केंद्र बनाया जाता है। वहां सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था और नाश्ता और पानी का इंतजाम करने का अनुरोध किया गया। इसके अलावा नए मतदाता सूची में कई मतदाताओं का नाम नहीं है। इस बारे में भी राजनीतिक दलों द्वारा जिला अधिकारी को बताया गया। जिला अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों की जो भी शिकायतें हैं। उनको जल्द से जल्द दूर कर ली जाएंगी।