एक रात की लगातार बारिश ने शिल्पांचल में मचाया कहर
आसनसोल । बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मंगलवार रात से ही आसनसोल सहित शिल्पांचल के तमाम जगहों पर भारी बारिश हो रही है। लगातार और तेज हो रही बारिश के कारण शिल्पांचल के तमाम ऐसे स्थान जो भौगोलिक रुप से नीचले इलाकों में हैं। वह जलमग्न हो गये हैं। आसनसोल की बात करें तो रेलपार, घाघरबुरी मंदिर के
आसपास का क्षेत्र, दिलदार नगर, पुराना स्टेशन रोड इलाका पुरी तरह से पानी के नीचे है। यहां के कई घरों में पानी घुस गया है जिससे खाने पीने के सामान के साथ साथ घर के अन्य सामानों को भी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में बुधवार रात से बिजली भी नहीं है। इससे लोगों की परेशानी में और इजाफा हुआ है। विभिन्न इलाकों के लोगों की शिकायत है
कि प्रशासन को खबर देने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली है। वहीं अगर इस्पात नगरी बर्नपुर की बात करें यहां भी शांतिनगर, शास्त्रीनगर जैसे नीचले इलाकों में भी यही हाल है। यहां भी बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है। यहां भी बारिश के पानी ने काफी नुकसान पंहुचाया है । कुछ ऐसी ही हालत रानीगंज के पंजाबी मोड़ के छह और सात नंबर कॉलोनी इलाके में स्थित कई घरों में पानी घुस गया है। कहा जा सकता है कि एक रात की बारिश ने शिल्पांचल के निकासी व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी।
आसनसोल की बात करें तो रेलपार घाघरबुरी मंदिर के आसपास का क्षेत्र दिलदार नगर पुराना स्टेशन रोड अपकार गार्डन स्टेशन रोड का इलाका पुरी तरह से पानी के नीचे हैं। आसनसोल नगर निगम के
तीन नंबर बोरो कार्यालय के नीकट सफी मोड़ पर बनी बीस से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया है। लोगों का कहना है कि रेलपार से आसनसोल बाजार तक आने का हर मार्ग जलमग्न हो गया है।