पूनम सिन्हा मेयर से मिलकर की विकास मुद्दा पर चर्चा
आसनसोल । लोकसभा चुनाव को लेकर टीएमसी की तरफ से आसनसोल लोकसभा केंद्र के लिए एक बार फिर से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा कर दी गई है। आसनसोल में टीएमसी की तरफ से चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मेयर विधान उपाध्याय से मिली। नगर निगम पहुंची इन दोनों के बीच आसनसोल के विकास को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई। इस मौके पर उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूनम सिन्हा ने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय के साथ आसनसोल के विकास को लेकर काफी सकारात्मक बातचीत हुई। पूनम सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के सांसद के रूप में काम किया है। वैसा काम आज तक आसनसोल के किसी भी सांसद ने नहीं किया है। उनका पूरा भरोसा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब आसनसोल की जनता एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से संसद के रूप में चुनेंगी। उसके उपरांत वह आसनसोल में और ज्यादा विकास कार्य करेंगे।