आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार बने भोजपुरी गायक पवन सिंह
आसनसोल । आखिरकार सभी अटकलें पर विराम लगाते हुए शनिवार भाजपा की तरफ से आसनसोल लोकसभा सीट के लिए आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गई। भोजपुरी गायक पवन सिंह को आसनसोल से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। इसे लेकर हमने भाजपा ट्रेड सेल के प्रदेश कन्वेनर सुब्रत घांटी उर्फ मीठु घांटी से बात की तो उन्होंने पवन सिंह को आसनसोल से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पवन सिंह एक बहुत बड़ा नाम है और जनता में वह काफी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विगत समय में भाजपा प्रत्याशी के रूप में आसनसोल से चुनाव लड़ने वाले बाबुल सुप्रियो का उन्होंने समर्थन किया था और उनका जितवाने के लिए प्रयास किया था। पवन सिंह को भी आसनसोल से विजयी बनाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि आसनसोल की जनता पवन सिंह को जरूर संसद के रूप में चुनेगी।