रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (डीवाईएफआई) के 19 एक यूनिट की तरफ से मुर्गा सोल इलाके में रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 22 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के राज्य संपादक मंडली के सदस्य अतनु मुखर्जी ने कहा कि संगठन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान शिविर के जरिए डीवाईएफआई यह दिखाना चाहती है कि उनका संगठन सिर्फ राजनीतिक कार्यों में अग्रणी भूमिका नहीं लेता बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका लेता है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी भ्रष्टाचार फैल गया है और सांप्रदायिक सौहार्द्ध खतरे में है ऐसे में इस तरह के आयोजन काफी जरूरी हो जाते हैं।