पवन सिंह के नाम वापस लेने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बीजेपी की अंदरूनी मामला
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा के घोषित प्रत्याशी पवन सिंह द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने के बाद आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है और इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि हर एक इंसान को चुनाव लड़ने का अधिकार है और चुनाव से हटने का भी अधिकार है। इस वजह से वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहते है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी नरेंद्र मोदी की तरह नहीं है कि मरीज देखकर पुड़िया बदल दे। वह जनता के मसलों को सामने रखेंगे और मुद्दों के ऊपर जनता से वोट की अपील करेंगे।