Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सांसद निधि से चेली डंगाल के महावीर संघ के पास बनाया जायेगा कम्युनिटी हॉल, किया गया शिलान्यास

आसनसोल । आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार आसनसोल नगर निगम के 50 नंबर वार्ड अंतर्गत चेली डंगाल के महावीर संघ के निकट एक कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक तथा इस वार्ड के टीएमसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आपको बता दे कि इस कम्युनिटी हॉल का निर्माण सांसद निधि से किया जाएगा। इसके निर्माण में 35 लाख रुपए से ज्यादा की लागत आएगी। नारियल फोड़कर इस कार्य का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस कम्युनिटी हॉल के बन जाने के बाद वह इस कम्युनिटी हॉल में एयर कंडीशन लगाने के साथ-साथ इसे सोलर पावर से चलाने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर लोग आएंगे और अपने धार्मिक और सामाजिक त्योहार को आनंद से मना सकेंगे। उन्होंने एक बार फिर मंत्री मलय घटक को मैजिक मैन कहा और अभिजीत घटक की भी तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वह लोगों की सेवा कर रहे हैं। वह सराहनीय है। वही अभिजीत घटक ने शत्रुघ्न सिन्हा को धन्यवाद कहा और कहा कि जिस तरह से आसनसोल के सांसद के रूप में वह आसनसोल लोकसभा केंद्र के विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं। वह काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहा करते थे कि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के हैं। मुंबई में रहते हैं अगर वह यहां से सांसद बन भी जाएं तो आसनसोल नहीं आएंगे। लेकिन उन सभी को गलत प्रमाणित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा महीने में एक नहीं दो बार कभी-कभी तो महीने में तीन बार भी आसनसोल आते हैं और आसनसोल के विकास के लिए प्रयास करते हैं। अभिजीत घटक ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने सांसद होने के नाते आसनसोल में जो विकास किया है वह ऐतिहासिक है। मौके पर अभिनव मुखर्जी, पिंटू कर्मकार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *