राज्य की मुख्यमंत्री महिला होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं – तापस सिन्हा
1 min read
आसनसोल । ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और पश्चिम बंगाल महिला समिति पश्चिम बर्धमन ज़िला परिषद की तरफ से संयुक्त रूप से बुधवार रविंद्र भवन के सामने विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पश्चिम बंगाल राज्य परिषद के सदस्य तापस सिन्हा ने कहा संदेश खली की घटना ने एक बार फिर से दिखा दिया कि इस राज्य में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संदेश खली की बात नहीं है राज्य में ऐसे कई इलाके हैं जहां पर महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसके खिलाफ और राज्य बजट में जिस तरह से विकास को तवज्जो न देकर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोगों को रिझाने के लिए लक्ष्मी भंडार का पैसा बढ़ाया गया है और अन्य तरीके से मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की गई है। इसका भी विरोध किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस बजट में विकास की कोई रूपरेखा नहीं है। आने वाले समय में इस प्रदेश का विकास नौकरी कैसे मिलेगी। इन मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इन्हीं सब मुद्दों के खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। मौके पर राजू राम, मंजू बोस, हेमंत मिश्रा सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।