हॉकर मो. सोनू हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
आसनसोल । बीते दिनों आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के पास झाड़ियों में रेलवे के एक हॉकर मोहम्मद सोनू की शव बरामद हुई थी। देखकर लग रहा था कि भारी पत्थर से उसके सर पर वार करके उसकी हत्या की गई है। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों द्वारा जल्द से जल्द इस हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया था। शुक्रवार आसनसोल उत्तर थाना द्वारा इस हत्या के आरोप में मोहम्मद गुड्डू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसे शुक्रवार आसनसोल अदालत में पेश किया गया।