रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के धरना मंच पर मनाया गया महिला दिवस
आसनसोल । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार आसनसोल के डिपो पाड़ा इलाके में पश्चिम बर्दवान जिले के प्रमिला ब्रिगेड की तरफ से रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के धरना मंच पर महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर यहां संगठन की अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, पार्षद गोपा राय, रीना मुखर्जी पूर्व पार्षद दीपाली चक्रवर्ती तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर अल्पना बनर्जी ने कहा कि सिर्फ एक दिन नहीं हर दिन महिला दिवस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाएं जिस शिखर तक पहुंच चुकी हैं। वह और कहीं नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि बंगाल के साथ-साथ आसनसोल की महिलाएं भी स्वावलंबी हुई हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने घर की बेटियों को शिक्षित करें ताकि वह आगे चलकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ नहीं हो सकता। जब तक शिक्षा नहीं होगी तब तक कोई इंसान अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता है। इसलिए उन्होंने अभिभावकों से अपनी बेटियों को पढाने का अनुरोध है ताकि वह एक सशक्त इंसान बन सके और देश और राष्ट्र के काम आ सके।