हिंदी कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के हिंदी अकादमी के सहयोग से अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा मंच की तरफ से रवींद्र भवन में गुरुवार की संध्या हिंदी कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन किया गया था। जहां पूरे देश के नामी कवि और शायर आए थे। उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस बारे में आसनसोल हिंदी अकादमी के सचिव भोला हेला ने बताया कि इस क्षेत्र के हिंदी भाषा लोगों के लिए कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया था। जहां राष्ट्रीय स्तर के कई कवि और शायर आए थे। जिन्होंने अपनी प्रस्तुतियां पेश की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से यहां के साहित्य प्रेमी लोगों को काफी खुशी मिलती है।