सीबीआई अदालत ने जयदेव मंडल को और तीन दिनों की रिमांड पर सीबीआई को सौंपा
आसनसोल । कोयला तस्करी मामले में रिमांड पर गए कोयला कारोबारी जयदेव मंडल की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को आसनसोल सीबीआई कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने पेश किया। सनद रहे कि हाल ही में जयदेव मंडल, गुरुपद माजी, नीरद मंडल और नारायण नंदा को कोलकाता और बांकुड़ा से गिरफ्तार कर लिया था। कोयला तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा यह पहली गिरफ्तारी थी। सीबीआई द्वारा चारों को आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया गया था। जहां सीबीआई ने चारों के सात दिनों के रिमांड की मांग की थी। इस मांग पर सीबीआई अदालत ने को जयदेव मंडल की तीन दिनों की रिमांड दी थी। शुक्रवार की पेशी के बाद फिर से जयदेव मंडल को तीन दिनों के रिमांड पर सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई के वकील की दलिल थी कि राष्ट्रीय संसाधन की चोरी के इस मामले में जयदेव मंडल से अभी काफी कुछ जानना बाकी है जो इस मामले की तह तक जाने में सहायक होगा।