75 नंबर वार्ड में नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का किया गया उदघाटन
1 min readबर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 75 नंबर वार्ड स्थित बीपीएल कॉलोनी में निगम द्वारा नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन मंगलवार को किया गया। 34 लाख रुपया की लागत से स्वास्थ्य केंद्र को बनाया गया है। मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर वशीमुल हक ने फीता काट कर उदघाटन किया। मौके पर बोरोचेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, शिवानंद बाउरी, पार्षद कंचन मुखर्जी, सरबनी बिस्वास, समाजसेवी सह व्यवसायी बिमल कुमार सिंह, रतन महंत चौबे, बाबई माजी, अजय श्रीवास्तव, शताब्दी माजी, निपेन दास, पूर्ण दास सहित इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बीपीएल कॉलोनी में स्वास्थ्य केंद्र बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। वार्ड में हेल्थ सेंटर नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि इस हेल्थ सेंटर को मांग के अनुसार और विकास किया जाएगा।