सिमुलतला स्टेशन पर सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयोगात्मक ठहराव
आसनसोल । रेल मंत्रालय ने आसनसोल मंडल के सिमुलतला स्टेशन पर 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव का निर्णय लिया है।
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (13.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 19:42 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचेगी और 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (13.03.2024 को/से शुरू होने वाली यात्रा) 13.03.2024 को 19:01 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचेगी। अपनी यात्रा के दौरान उक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में सिमुलतला स्टेशन पर 02 (दो) मिनट के लिए रुकेगी।