महिला दिवस के मद्देनजर आसनसोल महिला थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की ओर से बुधवार आसनसोल महिला थाना प्रभारी स्नेहनिता मंडल को सम्मानित करके महिला दिवस का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर अपराध और आजकल महिला पुलिस द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं और हेल्पलाइनों पर एक जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई। यह एक अद्भुत इंटरैक्टिव सत्र था। महिला थाना प्रभारी मिस मंडल भी रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर की सदस्य बनने के लिए बहुत उत्साहित थी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सुजाता मुखर्जी, क्लब सचिव चंदन मुखर्जी, क्लब के उपाध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी, क्लब के कोषाध्यक्ष मिहिर कर्माकर, पूर्व जिला गवर्नर स्वपन चौधरी, अमिताव मुखर्जी, विश्वरंजन दासगुप्ता, तापती दासगुप्ता, मिलिता बिस्वास, अंकन डैश, मृत्युंजय सिंह सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।