आसनसोल । सीएमयू इंटक की तरफ से गुरुवार काली पहाड़ी के न्यू घोषिक कोलियरी के कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के नेता बादल मिश्रा ने कहा कि 4 महीने पहले नवंबर महीने में मलय कर्मकार नामक एक तकरीबन 44 वर्षीय कर्मचारियों की मौत हो गई थी। आज 4 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक उनके परिवार को जो वैधानिक रूप से पैसे मिलने चाहिए थे। अभी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में उनकी बुढ़ी मां हैं। उनका परिवार है लेकिन अभी तक उनको बकाया पैसे नहीं मिले हैं। इसे लेकर आज वह मृत व्यक्ति के परिजनों को लेकर कोलियरी के अधिकारियों से मिलवाने लाएं हैं, जिससे समस्या का समाधान हो सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जब मुख्यालय यह कह रहा है कि सेवानिवृत कर्मचारी के दस्तावेज 31 मार्च तक जमा करके उनके बकाया राशि का भुगतान हो जाना चाहिए। ऐसे में स्थानीय कोलियरी प्रबंधन द्वारा दस्तावेज भेजे नहीं जा रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन की तरफ से वह आवेदन निवेदन कर सकते हैं। आंदोलन कर सकते हैं। लेकिन आखिरकार काम कर्मचारियों को ही करना है अगर स्थानीय कोलियरी प्रबंधन का यही रवैया रहा तो आने वाले समय में सेवानिवृत कर्मचारियों को लेकर वह जनरल मैनेजर के पास जाने के लिए मजबूर होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पद पर नए व्यक्ति के आने की जो बात है कहीं जा रही है वह सिर्फ बहाना है क्योंकि पद नया नहीं है पद पर आने वाला व्यक्ति नया है ऐसे में नए होने की बात पूरी तरह से बहाने बाजी के अलावा और कुछ नहीं है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found