टीएमसी समर्थक टीएमसी नेता के खिलाफ सड़क पर उतरे
आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड इलाके के कुछ लोगों ने गुरुवार आसनसोल दक्षिण थाना के सामने जीटी रोड पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी 11 मार्च के सुबह से लापता थी। इस बारे में आसनसोल साउथ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में परिचित इस अभिव्यक्ति ने आरोप लगाया कि 48 नंबर वार्ड के के टीएमसी पार्षद और नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के कहने पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे और उन्होंने उनकी बेटी को तलाश करने की कोई कोशिश नहीं की। इस व्यक्ति ने बताया कि आज उनकी बेटी को थाना लाया गया है। लेकिन उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी को अगवा करने वाले युवक को भगा दिया गया है। इसी के खिलाफ आज इन लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और गुरुदास चटर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।