तंबाकू विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आसनसोल। सामाजिक संस्था कोशिश की तरफ से आज भगत सिंह मोड़ इलाके में उनके कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में कोशिश के प्रोजेक्ट मैनेजर सरोज गिरी ने बताया कि आज उनके कार्यालय में नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के जिला शाखा के साथ मिलकर कोशिश नामक संस्था ने तंबाकू विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में लोगों को तंबाकू से होने वाली हानि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही तंबाकू के पदार्थ के आपूर्ति को नियंत्रित करने की बात कही गई। इसके अलावा अगर कोई तंबाकू की आदत से बाहर आना चाहता है तो उसके लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया और उनको संस्था की तरफ से पूरी मदद की जाएगी कि वह तंबाकू की लत से बाहर आ सके। उन्होंने बताया कि आज के जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया गया और किस तरह से लोग इस आदत से बाहर आ सकते हैं। इसके बारे में जानकारी प्रदान दिए गए। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन बेहद हानिकारक होता है। इस कार्यक्रम का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोग तक इस बात को फैलाना है कि लोग इस बुरी आदत से बाहर आ सके। सरोज गिरी ने बताया कि संस्था के जिला साइकोलॉजिस्ट लीला नाथ लोगों को इस आदत से बाहर निकलने में मदद करेंगी। आज के कार्यक्रम के दौरान सरोज गिरी के अलावा रवीश अंसारी, राजेश टंडन, राकेश कुमार सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।