होली मिलन समारोह में अबीर-गुलाल लगाकर दी हाेली की शुभकामनाएं
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एसबी गोराई रोड स्थित पार्वती मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर चेंबर के सैकड़ो सदस्य सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जहां एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई एवं मिलन समारोह मनाया गया। इस क्रम में होली की गीत एवं जोगीरा गाया गया। साथ ही इस मौके पर स्वादिष्ट पकवान एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। मौके पर चेंबर के सलाहकार सचिन राय ने कहा कि होली की शुभकामनाएं देने के लिए होली मिलन कार्यक्रम किया गया। जहां एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी गई।
उनलोगो का चेंबर व्यवसाइयो के हित के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों में आगे रहता है। मौके पर चेंबर के अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, सचिव बिनोद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल सिंह कीर, श्रवन अग्रवाल, मनोज साहा, मनोज तोडी, राजेंद्र सिंह बग्गा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।