बर्नपुर में आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक रूप से मनाया होली का त्योहार
बर्नपुर । बर्नपुर के रांगा पाड़ा इलाके में सोमवार आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक रूप से होली का त्योहार मनाया। यह लोग सिर्फ पानी से होली मनाते हैं। किसी भी केमिकल रंगों का इस्तेमाल नहीं करते। इस बारे ने जानकारी देते हुए आदिवासी समाज के विशिष्ट व्यक्ति मोतीलाल सोरेन ने बताया कि आदिवासी समाज की तरफ से लंबे समय से इस त्योहार को इसी तरह से मनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि आदिवासी लोग हमेशा कुदरत के करीब रहे है और इसी तरह से अपने हर त्योहार को मनाते हैं। उन्होंने बताया कि कल भी यहां कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिनमें आदिवासी समाज के सभी लोगों ने हिस्सा लिया था। आज सिर्फ पानी से इस त्योहार को मनाया जा रहा है। मोतीलाल सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज में यह नियम है कि जिनके साथ हंसने बोलने का संपर्क है। केवल उन्हीं के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है।