कुल्टी । कुल्टी इलाके में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की दामगरिया कोयला खदान में अवैध रूप से कोयला खनन की कोशिश को अधिकारियों ने नाकाम कर दिया है। शुक्रवार को बीसीसीएल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और कुल्टी फाड़ी पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन अवैध गड्ढों को भरकर सील कर दिया गया। कड़ी कार्रवाई से न केवल कोयला चोरी की कोशिश रुकी है बल्कि क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए अधिकारियों की प्रतिबद्धता भी उजागर हुई है। दामगरिया कोयला खदान के परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि खदान की सीमा से लगे इलाके में अवैध रूप से कोयला खनन का प्रयास किया जा रहा था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गड्ढों को तुरंत भर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल ने कड़ी निगरानी रखने और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। सख्त निगरानी एवं कार्यवाही हेतु बीसीसीएल ने एक विशेष समिति गठित की है। इस वर्ष नवंबर से अब तक लगभग 32 अवैध उत्खनन किये गये हैं। इस स्थान को बंद कर दिया गया है और इस ऑपरेशन के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं।भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त करना संभव हुआ। उन्होंने कहा, “हम कोयला संसाधनों की सुरक्षा के प्रति दृढ़ हैं।” धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि “जो लोग इस क्षेत्र के संसाधनों को लूटते हैं। स्थानीय के ख़िलाफ़ हमारा अभियान जन सहयोग से इस प्रयास को मजबूती मिलती है। “यह घटना दामागडिया कोयला खदान के लिए सुरक्षा खतरा है।” सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता की पुनः पुष्टि बीसीसीएल अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में भी यह कार्य पुलिस और अन्य एजेंसियों के समन्वय से किया जाता है। अभियान निरंतर जारी रहेगा।