तृणमूल युवा समाज को काला झंडा थमा रही है और भाजपा भगवा थमा रही – जितेंद्र तिवारी
1 min read
सालानपुर। गुरुवार पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने सालानपुर ब्लॉक के मुक्ताईचंडी और रूपनारायणपुर काली मंदिर में पूजा की। इस दिन वे सबसे पहले रूपनारायणपुर काली मंदिर आये और मां काली की पूजा की. फिर मुक्ताईचंडी पहाड़ी पर गये और पूजा की। उन्होंने कहा कि हम सनातनी धर्म के लोग हैं, इसलिए हम सभी मंदिरों में पूजा करते हैं। जब उनसे बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भले ही हमारी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी में सभी लोग मैदान में हैं। आसनसोल के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा प्रत्याशी के तौर पर की गई है। लेकिन होली के त्यौहार में उन्होंने आसनसोल में आने की जेहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बड़ी पार्टी है। यहां किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता। पार्टी उम्मीदवार का नाम तय करेगी। लेकिन अभी हर कोई बीजेपी का उम्मीदवार है। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल युवा समाज को काला झंडा थमा रही है और हम भगवा थमा रहे हैं। इसका प्रमाण बुधवार काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में राज्यपाल को काला झंडा दिखाकर मिला।