नेत्र जांच शिविर लगाया गया
आसनसोल । उषाग्रम दुर्गामंदिर परिसर में नेत्र जांच शिविर की आयोजन लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर और श्री महावीर स्थान समिति के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने अपने नेत्र की जांच कराया। शिविर में लायंस क्लब ऑफ ग्रेटर क्लब के अध्यक्ष लायंस सहाना काजी, लायंस प्रदीप घटक, लायंस अंबिका मुखर्जी, लायंस मनोज कुमार, लायंस गुरुदास, श्री महावीर स्थान समिति दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव अजय सिंह(बरकू), देवनाथ गिरी, अर्जुन तिवारी , शशि तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।