भाजपा सरकार आम जनता का शोषण कर रही – बिधान उपाध्याय
1 min read
सालानपुर । लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल के सभी युवा, अल्पसंख्यक और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को सालानपुर ब्लॉक युवा तृणमूल के आान पर रूपनारायणपुर श्रमिक मंच में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में बैठक हुई। बैठक में बाराबनी विधायक सह मेयर बिधान उपाध्याय, जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष पार्थ देवासी, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह, ब्लॉक श्रमिक संघ के अध्यक्ष मनोज तवारी, शशि भूषण पांडेय, ब्लॉक महिला अध्यक्ष अपर्णा रॉय उपस्थित थी। विधायक बिधान उपाध्याय ने युवा कार्यकर्ताओं को कहा कि वे राजनीति के भविष्य है। उन्हें अभी से चुनाव के तैयारी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति को पेशा नहीं बनाना चाहिए। लेकिन राजनीति बिना किसी जरूरत को ध्यान में रखे भी की जा सकती है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए कॉलेज उत्तीर्ण युवाओं को संगठन में लाने के निर्देश दिया साथ ही जिला युवा अध्यक्ष पार्थ देवासी ने कहा कि यह चुनाव भारत बनाम भाजपा है। क्योंकि यह भाजपा सरकार आम जनता का शोषण कर रही है। धीरे-धीरे सब कुछ बड़े उद्योगपतियों को बेच रहे हैं और अगर इस बार बीजेपी सरकार को देश से नहीं हटाया जा सका तो आने वाले दिनों में ये पूरे भारत को बेच देंगे। इसके अलावा जिला युवा तृणमूल के अध्यक्ष पार्थ देवासी ने युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी। सालानपुर ब्लॉक का संगठन सचिन नाग को सौंपा गया। सचिन नाग ने कहा कि युवा संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।