मृत श्रमिकों के परिजनों को उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर तृणमूल और भाजपा का प्रदर्शन
कुल्टी । बीते मंगलवार ईसीएल के चीनाकुड़ी एक और दो नंबर कोलियरी में डोली को लेकर हुए दुर्घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। बुधवार ईसीएल ठेका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले श्रमिकों के परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों ने कोलियरी कार्यालय के सामने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उज्जवल चटर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार सहित तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे। इस मौके पर उज्जवल चटर्जी ने कहा कि जिन दो श्रमिकों की मौत हुई है। उनके परिजनों को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्तियों के परिवार के लोग आ रहे हैं उनसे बातचीत कर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि जिन दो लोगों की मौत हुई है। उनके परिवार के लोगों को कंपनी की तरफ से जो मुआवजा मिलना चाहिए। वह तो दिया जाएगा ही। इसके अलावा भी वह चाहते हैं कि जिन दो लोगों की मौत हुई है। उनके परिवार के एक-एक आश्रित को यहां पर नौकरी दी जाए।