होला मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान लगाया गया रक्तदान शिविर
कुल्टी । सिखों के पवित्र त्यौहार होला मोहल्ला के अवसर पर बुधवार चीनाकुड़ी गुरुद्वारा में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ यहां पर रक्तदान शिविर लगाया गया। मौके पर कुल्टी के वरिष्ठ टीएमसी नेता उज्जवल चटर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इनमें ईसीएल के महाप्रबंधक सहित अन्य विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इस गुरुद्वारा के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के आदेशों का पालन करते हुए सिख समाज के लोग हर साल होला मोहल्ला का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी का उपदेश था कि लोगों को अपने आत्मा को प्रभु के नाम से रंगना चाहिए और उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया।