जामुड़िया में असलहा के साथ नियामतपुर का युवक गिरफ्तार
जामुड़िया । जामुड़िया पुलिस ने एक युवक को असलहा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का नाम शाहबाज अंसारी है। वह कुल्टी थाना के नियामतपुर मस्जिद महल्ला का निवासी बताया जाता है। जामुड़िया पुलिस ने गिरफ्तार उसके पास से एक पिस्तौल और दो राउंड कारतूस बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम जामुड़िया थाना पुलिस बीरभूम और पश्चिम बर्दवान जिला की सीमा के पास दरबारडांगा घाट पर नाका चेकिंग कर रहा था। तभी बीरभूम की ओर से आ रही एक चार पहिया जाइलो गाड़ी को देखकर चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों को संदेह हुआ। उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर कार को पकड़ लिया।