श्री बिहारी जी महाराज एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी का 22वां बसंतोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
आसनसोल । उषाग्राम स्थित गुजराती भवन में रविवार श्री बिहारी जी महाराज एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी का 22वां बसंतोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। अखंड ज्योत फूलों की होली एवं मंगल पाठ का कार्यक्रम किया गया। छप्पन भोग लगाया गया। श्री पावन चरित्र मंगलपाठ नृत्य नाटिका के साथ की गई। परितोष जी संग मिनी प्रीतम द्वारा भजनों की अमृतवर्षा हुई। जिन्होंने अपने प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया।
इस मौके पर सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि परोशी देश नेपाल, रांची, सूरत, जयपुर, चाईबासा, कोलकाता सहित विभिन्न जगह से बाबा के भक्त आए थे और बाबा से विनती है कि सभी खुशहाल रहे। सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे।